बाबा रामदेव हाथी की पीठ पर बैठकर संतों को सिखा रहे थे योग, और गिर पड़े…
मंच पर गुरु शरणनानंद के साथ बाबा रामदेव 👆
कोई गंभीर चोट नहीं आई: बाबा ने कहा- योग से कठिन रोग भी गायब हो जाते हैं…
लखनऊ/मथुरा। योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर योगा अभ्यास के दौरान गिर गए, हालांकि उन्हे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोमवार का बताया गया है जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे। योग गुरु रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखा रहे थे।
मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया था। इसी दौरान एक हाथी पर भी बाबा रामदेव ने योग के आसन किए थे। उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जो करीब 22 सेकेंड का है। बाबा रामदेव हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
बाबा रामदेव ने आसनों से होने वाले लाभों के बारे में संतों को जानकारी दी थी। उन्होने अनुलोम-विलोम व अन्य योग बताए थे। बाबा ने कहा कि योग करने से कठिन से कठिन रोग भी गायब हो जाते हैं। लोगों को प्रात: एवं शाम को योग करना चाहिए। शरणानंद महाराज ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से लोग योग करते आए हैं।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,