तीन अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद…

तीन अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद…

जनपद बाराबंकी/थाना जैदपुर, थाना कोतवाली नगर दिनांक 13.10.2020 को थाना जैदपुर व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जनपद के विभिन्न स्थानों से तीन अभियुक्तों 1-रियाज उर्फ लचूड़े 2-सिरताज 3-आरिफ उर्फ अरफू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद हुयी। इस संबंध में थाना जैदपुर व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रियाज उर्फ लचूड़े नि0 टिकरा थाना जैदपुर बाराबंकी।
2-सिरताज नि0 रानीमऊ तराई थाना टिकैतनगर बाराबंकी।
3-आरिफ उर्फ अरफू नि0 रानीमऊ तराई थाना टिकैतनगर बाराबंकी।
बरामदगी
1- चोरी की 18 मोटरसाइकिल।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…