नशा मुक्त भारत अभियान के सन्देश को आम जन के मध्य ले जाने पर हुई चर्चा…

नशा मुक्त भारत अभियान के सन्देश को आम जन के मध्य ले जाने पर हुई चर्चा…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जनपद के ईमानदार व कर्तब्यनिष्ठ परियोजना निदेशक के साथ ,निष्काम भाव की सामाजिक संस्था -सदभावना के 3 सदस्यीय दल अजय कुमार यादव (केवलपुर -हरिहरपुर रानी),शगीर अहमद (रहमतूगांव-जमुनहा),(फूलचंद दलित -सिरसिया) ने “#नशा #मुक्त #भारत #अभियान ” के सन्देश को आम जन के मध्य ले जाने पर चर्चा हुई
PD श्री शुक्ल ने नवरात्रि के माँ दुर्गा जयघोष के मध्य ,नशे के खिलाफ भी संकल्प दिलाने की बात रखी , संस्था इस संकल्प को पूजा भाव से ,जिले के हर प्रतिष्ठापित दुर्गा मंदिर तक ले जाने के अपने सेवा कार्य का भरोसा दिया।
इस हेतु उनके द्वारा संकल्प पत्र भी टीम को उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था ने स्वयं के स्तर सभी नशे के खिलाफ 2000 हैंडविल्स manage किये हैं।इस कार्य को नशा मुक्त अभियान के समस्त सेक्टर प्रमुख , अपने अपने दायित्व क्षेत्र में अपने ग्राम वालेंटियर से करावेंगे।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…