लूट की घटना का अनावरण 7 लाख 50 हजार रू0 कीमत की 220 बोरी (110 कुन्तल) दाल 01 डीसीएम बरामद…

लूट की घटना का अनावरण 7 लाख 50 हजार रू0 कीमत की 220 बोरी (110 कुन्तल) दाल 01 डीसीएम बरामद…

जनपद बाराबंकी/थाना कोतवाली नगर दिनांक 12.10.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना सफदरगंज क्षेत्र से अभियुक्त रोहन अमान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से 7 लाख 50 हजार रू0 कीमत की 220 बोरी (110 कुन्तल) दाल व 01 डीसीएम बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.10.2020 को बाईपास असैनी के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा डीसीएम में लदी 220 बोरी दाल लूट की घटना अज्ञात बदमाशों द्वारा कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 853/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोहन निवासी चिलौकी थाना सफदरगंज बाराबंकी।
बरामदगी
1-7 लाख 50 हजार रू0 कीमत की 220 बोरी

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…