*फर्जी टीआरपी मामले में दो छोटे चैनल के मालिक गिरफ्तार*
*मुंबई, 08 अक्टूबर।* मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बताया कि फर्जी टीआरपी मामले में दो छोटे चैनलों के मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बड़े चैनलों के शामिल होने की जानकारी मिली है। इस रैकेट में शामिल चैनल के लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सिंह ने कहा कि यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी भेजी जाएगी। परमबीर सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चैनल में विज्ञापन टीआरपी के आकलन पर भी तय किया जाता है। इस आकलन का काम मुंबई में हंसा नामक कंपनी देखती थी। कंपनी के पूर्व कर्मचारी की शिकायत पर ही मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में फक्त मराठी और बाक्स सिनेमा चैनेल के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि चैनल के लोग टीआरपी रीड करने वाले मीटर व्यक्ति विशेष के घरों में लगवाते थे और उन्हें 400-500 रुपये हाउस होल्ड को देते थे। जिन हाउस होल्ड को पैसे देकर रीडिंग मीटर लगवाए जाते थे, उन्हें पूरे दिन वही चैनल शुरू रखने की सौदेबाजी की जाती थी। मुंबई में इस तरह के दो हजार से अधिक घरों में इस तरह के मीटर लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के बैंक से 20 लाख रुपये व उसके लॉकर से साढ़े 8 लाख रुपये बरामद किया है। परमबीर सिंह ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और फर्जी टीआरपी का रैकेट चलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।