उत्तर प्रदेश के राज्य एवं पूर्वांचल राज्य विद्युत परिषद के 21 जिलों के कर्मचारियों ने किया निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- केंद्र सरकार के ऊर्जा नीतियों के खिलाफ लामबंद होते हुए पूर्वांचल राज्य विद्युत परिषद के 21 जिलों के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दि है। उनकी मांग है कि जिस तरह से निजीकरण का फैसला लिया गया है इससे सरकार की मंशा साफ है कि वह हम कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर आमादा है ।
इस अवसर पर संयोजक कर्मचारी संगठन पूर्वांचल राज्य विद्युत परिषद जवाहर लाल विश्वकर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार ने जो इक्कीस जिलों को निजीकरण करने का फैसला किया है वो अशोभनीय है। हमको टाटा बिड़ला के गुलाम बनाने की साजिश है। और अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम अपने मांग मनवाना जानते है। इस दौरान सुबह से बिजली एवं पानी न आने के कारण लोग सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कर रह है।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…