25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में बसरेहर थाना पुलिस ने चार माह से युवती के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को चैबिया पुलिस ने आज दोपहर चौपला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ कोई से नॉन वेल्यूवेल वारंट भी जारी हो चुका था। जबकि पुलिस युवती को दो माह पहले ही बरामद कर परिजनों को सौंप चुकी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि 15 जून को चौबिया से एक युवती का अपहरण कर ले जाने का मामला पिता द्वारा दर्ज कराया गया था। जिसमें मैनपुरी के थाना किशनी नगला अहीर निवासी श्याम वीर सिंह को नामजद किया गया था। जिसके बाद इस प्रकरण में विवेचक ने विभिन्न साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए सात जुलाई को अपहृता युवती को चौपला के पास से बरामद कर उसके बयान तथा मेडिकल के आधार पर इस मामले में बलात्कार व पॉस्को एक्ट की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी थी। साथ अभियुक्त के सरेंडर न करने पर उसके खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू व एसएसपी आकाश तोमर ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास में जुटी थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त श्यामवीर चौपला पुल के नीचे कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ है। इस पर एसआई अरुण कुमार व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह रिपोर्ट…