अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार शराब बनाने के उपकरण भी बरामद…
मोहनलालगंज लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत गोसाईगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार भेजा जेल। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डाल खेड़ा में दो व्यक्ति भट्टी चढ़ाकर अवैध शराब बना रहे हैं अगर शीघ्रता की जाए तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची जहां पर दो व्यक्ति शराब बना रहे थे पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने अभियुक्तों को घेर कर दबोच लिया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों की जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त गणों के पास से शराब बनाने के उपकरण वह अवैध कच्ची शराब बरामद हुई पुलिस टीम दोनों व्यक्तियों को लेकर थाने आ गई जहां पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जयसिंह, हेड कांस्टेबल स्वामीनाथ सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल विकास जायसवाल, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।
सवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…