स्व. एस आर एस यादव की स्मृति में साइकिल रैली निकाल दी श्रद्धांजलि…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय सचिव स्व. एस आर एस यादव की स्मृति में सपा कार्यकर्ताओं ने आज साइकिल रैली निकाली. जिसमें सोराव के युवा नेता वीरेंद्र के नेतृत्व में जनपद के होलागढ़ तिराहे से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने साइकिल में पार्टी का झण्डा लगाए “समाजवादीपार्टी जिन्दाबाद “ बाबूजी एस आर एस यादव अमर रहें “ अखिलेश यादव जिंदाबाद “का नारा लगाते हुए होलागढ़ तिराहे से शुरू कर बलकरणपुर, गिरधर पुर, संगीपुर, बरादारी, मैरी, नेवादा होते हुए होलागढ़ वापस समाप्त कर दी गई l
रैली के आरंभ में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं लखनऊ कार्यालय प्रभारी स्व. एस आर एस यादव के चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख संदीप यादव ने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार को किसान और नौजवान विरोधी बताते हुए कहा कि सिर्फ सपा सरकार में ही किसानों, गरीबों, कमजोर वर्ग, बेरोजगार नौजवानों का हित सुरक्षित है। सपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख एम एल सी स्व. एस आर एस यादव को श्रद्धांजलि दी l
इस मौके पर पूर्व प्रमुख संदीप यादव, वीरेंद्र, सन्देश, अमित, अंबिका, महरानीदीन, देव बोस, महेंद्र, विशाल, दिलशान, नितिन, साहिल, गोलू, सदाब, पिंटू, मानसिंह, हर्षित, रोहित, राजू आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…