हस नी मिया के जनाजे में शामिल हुए नायाब सज्जादा कलियारी…
बरेली/उत्तर प्रदेश। दरगाह साबिर पाक के नायाब साजदा अली एजाज कुद्दुसी तमाम मुरीदों के साथ खानकाहे नियाजिया पहुंचकर हस नी मिया के जनाजे में शामिल हुए। उन्होंने कहा दुनिया में सूफी संतों को मानने वालो के लिए यह बहुत दुख की घड़ी है हम सबके बीच से एक रूहानियत सख्स अलविदा कह गए लेकिन उनकी रूहानियत से हम सब हमेशा फ़ैज़ आम होते रहेंगे। कलियर के नायाब साजदा दफिने में शामिल होने के बाद सा बिर सिलसिले की दरगाह नासिरी में हाजिरी देकर देशवासियों के लिए दुआ की और कोरो ना जैसी बीमारी से लोगो को जल्द निजा त मिले इसके लिए खुशुशन दुआ की। इस मौके पर दरगाह नसिरी के खादिम सूफी वसीम साबिरी, सूफी कमाल साबिरी , नन्हे साबिरी, सलीम, भैये, समेत काफी तादाद में मुरिदेंन शामिल हुए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…