06 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार लगभग 03 करोड़ 36 लाख रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद…

06 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार लगभग 03 करोड़ 36 लाख रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद…
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर/थाना बीटा-टू दिनांक 02.09.2020 की सायं थाना बीटा-टू पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों से 06 अवैध मादक पदार्थ तस्करों 1-काफिल, 2-नईम, 3-राधाकिशन, 4-मूलचन्द्र उर्फ मूला, 5-शिवम व 6-तरून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही से लगभग 03 करोड़ 36 लाख रू0 कीमत के अवैध मादक पदार्थ 42 कि0ग्रा0 डोडा, 172 कि0ग्रा0 गांजा, 176 कि0ग्रा0 भांग, 10 कि0ग्रा0 50 ग्राम चरस, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुये।
इस संबंध में थाना बीटा-2 पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-काफिल नि0 कुच्छेजा थाना कोत0 देहात बुलन्दशहर।
2-नईम नि0 कुच्छेजा थाना कोत0 देहात बुलन्दशहर।
3-राधाकिशन नि0 नवादा थाना हरपालपुर हरदोई।
4-मूलचन्द्र उर्फ मूला नि0 नयागांव थाना को0 नगर बुलन्दशहर।
5-शिवम नि0 मो0 देवीपुरा प्रथम कोतवाली देहात बुलन्दशहर।
6-तरून नि0 आवास कालोनी डीएम रोड को0 देहात।
बरामदगी 
1-03 करोड़ 36 लाख कीमत के अवैध मादक पदार्थ 42 कि0ग्रा0 डोडा, 172 कि0ग्रा0 गांजा, 176 कि0ग्रा0 भांग, 10 कि0ग्रा0 50 ग्राम चरस, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…