हत्या की घटना का अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तारघटना में प्रयुक्त ईंट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 04 मोबाइल फोन, फर्जी वसीयत आदि बरामद…

हत्या की घटना का अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तारघटना में प्रयुक्त ईंट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 04 मोबाइल फोन, फर्जी वसीयत आदि बरामद…
जनपद हरदोई/थाना टडियांवा दिनांक 02.09.2020 की सायं थाना टडियांवा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों 1-रक्षपाल, 2-संजय व 3-राजीव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 04 मोबाइल फोन, फर्जी वसीयत आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 31-08-2020 को थाना टडियावां क्षेत्र के ग्राम कुआ मऊ निवासी 03 व्यक्तियों की हत्या के संबंध में मु0अ0सं0 253/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तगण द्वारा जमीन की लालच में आकर उक्त हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रक्षपाल थाना मंझला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं, जो जेल से छूटने के पश्चात अपने रिश्तेदार के माध्यम से लगभग एक वर्ष पूर्व मृतक के पास आकर रहने लगा तथा उनका काम देखता था।
इस संबंध में थाना टडियावां पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रक्षपाल नि0 रोहतापुर थाना मंझिला हरदोई।
2-संजय नि0 ग्राम नीर थाना को0 देहात हरदोई।
3-राजीव नि0 बन्दराहा थाना पिहानी हरदोई।
बरामदगी 
1-घटना में प्रयुक्त ईंट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 04 मोबाइल फोन, फर्जी वसीयत आदि बरामद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…