अवैध अपमिश्रित शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 05 अपराधी गिरफ्तार, लगभग 19 लाख 48 हजार 08 सौ रूपये कीमत की अवैध अपमिश्रित शराब बरामद…
जनपद अमेठी/थाना अमेठी दिनांक 02.09.2020 को थाना अमेठी व क्राईम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए देवरी बार्डर व ग्राम चतुर्भुजपुर से 05 अभियुक्तों 1-राजेश, 2-अर्जुन, 3-नागेन्द्र, 4-शुभम व 5-रमेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 71 ड्रम व 232 पेटियों में कुल 5568 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, एक बोलेरो व एक मोटर साइकिल, अवैध शराब बनाने के उपकरण/सामग्री आदि बरामद हुये।
इस संबंध में थाना अमेठी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजेश, 2-अर्जुन, 3-नागेन्द्र, 4-शुभम व 5-रमेश गिरफ्तार।
बरामदगी
1-71 ड्रम व 232 पेटियों में कुल 5568 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, एक बोलेरो व एक मोटर साइकिल, अवैध शराब बनाने के उपकरण/सामग्री आदि बरामद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…