कोविड मरीजों के इलाज की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की जाए- डीएम…

कोविड मरीजों के इलाज की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की जाए- डीएम…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: कोविड चिकित्सालयो में पर्याप्त बेड की व्यवस्था किये जाने, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड अस्पतालों में मरीजो के उपचार की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिष्चित किये जाने, जिला चिकित्सालय में स्थापित सैम्पलिंग हेतु टू-नाट मशीन खराब पाये जाने पर संबंधित कम्पनी को पत्र भेजे जाने, होम क्वारंटाइन का प्रतिशत बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने शिविर कार्यालय पर कोविड-19,संचारी रोग नियंत्रण,स्वच्छता अभियान के संबंध में आयेजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने कहा कि कोरोना एक वैष्विक महामारी है इस बीमारी से बचाव के लिए लोगो में जागरूक किया जाये। उन्हें अधिक से अधिक स्वच्छता अपनाने, मास्क, सेनेटाइजर का प्रतिदिन प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये। नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों नालियो की सफाई करायी जाये, कहीं पर नालियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाये। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे गतिविधियां प्रभावी ढग से सुनिष्चित की जाये, संक्रमित पाये जाने वाले मरीजो को ज्यादा से ज्यादा होम आइसोलेट किया जाये, कोविड चिकित्सालयों की पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करायी जाये, कोविड चिकित्सालय में आवष्यकतानुसार डाक्टर और बेड की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएस भदौरिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार, डा. रविन्द्र यादव, डीपीएम डा. सन्दीप कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…