सहकारी समितियों में खाद की किल्लत से किसान परेशान…
मोहनलालगंज क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद कि किल्लत भारी मात्रा में देखने को मिल रही हैं जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,खरीफ की फसलों में विशेष रूप से धान में खाद डालने के लिए किसान सहकारी समितियों , सरकारी दुकानों के लगातार चक्कर लगा रहा है पर खाद वहां से छू मंतर है , किसान अपनी बेबशी पर एक बार फिर आसूं बहाने को मजबूर हैं वहीं दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी जोरों से हो रही है २77रूपये में मिलने वाली खाद की बोरी किसान अब बिचौलियों से400 रुपये में लेने को मजबूरहै।जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है, वहीं दूसरी ओर खाद की कमी व कालाबाजारी को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी रोष व्याप्त हो रहा है स्थानीय सपा विधायक अमरेश सिंह,पुष्कर, पू, प्रधान अजय सिंह , किसान दल्लू सिंह, भारतीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर ,प्रदेश उपाध्यक्ष ठा शिवकुमार सिंह ,रतीपाल कनौजिया , रमाशंकर सिंह आदि लोगों ने सरकार से किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध करने के साथ कालाबाजारी रोकने मांग की तथा चेतवानी की अगर तत्काल सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो जल्द ही बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…