भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने पटियाली तहसील के लोगो से मुलाकात कर सम्भावित मदद का विश्वास दिया…
उत्तर प्रदेश कासगंज के भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने पटियाली तहसील के गंजडुंडवारा ब्लॉक के बाढ़ ग्रस्त गाँव नगला खिमाई,खेड़ा, नगला जगुअन,नगला मनी,नगला मोहन आदि स्थानीय लोगो से मुलाकात कर सम्भावित मदद का विश्वास दिया इस दौरान उनके साथ पटियाली के एसडीएम शिवकुमार जी,पटियाली तहसीलदार,सिकंदरपुर वैश्य इंस्पेक्टर दशरथ सिंह और सम्बंधित अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे।भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी का फूल मालाओं से स्वागत किया।इसी क्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ग्रामवासियों को जिलाध्यक्ष और एसडीएम ने मास्क भी वितरित किये।साथ मे महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला,मंडल अध्यक्ष भारत गुप्ता,अर्जुन वैश्य,अरविंद मोर्य, सुशील सिंह सोलंकी,रविंदर कुमार,अजय शर्मा,प्रदीप चौहान,कुलदीप प्रतिहार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…