अब नेपाल जाने को कराना होगा रजिस्ट्रेशन…

अब नेपाल जाने को कराना होगा रजिस्ट्रेशन…

नेपाल जाने वाले भारतीयों को अब रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत पड़ेगी नेपाल सरकार अब नया क़ानून बनाने जा रही है। सड़क मार्ग से भारत से नेपाल जाने वालों पर अब नेपाल सरकार की पैनी नज़र होगी। नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने इसकी घोषणा की है। नेपाल-भारत सीमा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में उन्होंने कहा, ” नेपाल सरकार, भारत से सड़क मार्ग के ज़रिए आने वाले भारतीयों के रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था करने जा रही है।इसके लिए आईडी कार्ड सिस्टम एक ज़रिया है. हम कोरोना महामारी के दौर में इसे लागू कर रहे हैं। कोरोना के समय में हमने भारत से आने वालों के रिकॉर्ड रखने शुरू कर दिए हैं, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके. भविष्य के लिए भी ये क़दम दोनों देशों की सीमा सुरक्षा के लिहाज़ से अच्छा होगा। नेपाल- भारत सीमा सुरक्षा को लेकर कर इस समिति की बैठक बुलाई गई थी। नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने उसी समिति के सामने अपनी बात रखी। नेपाल के इस नए क़दम पर भारत की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया ख़बर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है। पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के रिश्तों में पहले जैसी गर्मजोशी रही नहीं, इसलिए ऐसा वक़्त आ गया है। कि दोनों सरकारें कुछ भी बोले, तुरंत सुर्ख़ियाँ बन ही जाती हैं । वैसे अब भी कोई भारतीय नेपाल जाता है, तो आईडी कार्ड दिखाने की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन रजिस्ट्रेशन की बात ज़रूर नई है. इसके पीछे नेपाल सरकार कोरोना महामारी की दलील दे रही है।

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…