विधायक ने वीडियो जारी कर कहा ब्राह्मण हूं, इनकाउंटर हो जाएगा…..?

विधायक ने वीडियो जारी कर कहा ब्राह्मण हूं, इनकाउंटर हो जाएगा…..?

“यूपी पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने “भाग रहे” विधायक को साथियों सहित हिरासत में लिया…

    मालवा पुलिस की हिरासत में विधायक विजय मिश्रा 👆                                                    एसपी भदोही: विधायक को जेल भेजा जाएगा 👆

एसपी मालवा: हमने यूपी पुलिस के कहने पर पकड़ा 👆

विधायक विजय मिश्रा को लाने के लिए भदोही पुलिस टीम रवाना, जेल भेजे जायेंगे…

लखनऊ/आगर/भदोही। “ब्राह्मण हूं, एनकाउंटर हो जाएगा” कहने वाले यूपी के भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को आज मध्य प्रदेश के आगर जिले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया, विधायक विजय मिश्रा को लाने के लिए भदोही से पुलिस टीम रवाना हो गई है। भदोही के एसपी राम बदन सिंह ने कहा है कि विजय मिश्रा को ट्रांजिट रिमांड पर भदोही लाकर उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। विधायक विजय मिश्रा ने कल ही वीडियो जारी कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए वीडियो जारी कर कहा था कि वे ब्राह्मण हैं, इसीलिए उनको परेशान किया जा रहा है। पुलिस उनका इनकाउंटर कर सकती है।
विधायक विजय मिश्रा वीडियो जारी करने के बाद ड्राइवर व कुछ अन्य लोगों के साथ भदोही से “फरार” हो गए। एसपी भदोही के अनुसार उन्हे सूचना मिली कि विजय मिश्रा एमपी के मालवा क्षेत्र में मौजूद हैं, उनकी सूचना पर एसपी आगर के निर्देश पर मालवा पुलिस ने विधायक व उनके साथियों को हिरासत में ले लिया। विजय मिश्रा, उनकी पत्नी व बेटे पर उन्ही के रिश्तेदारों ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले में पुलिस उनकी गिरफ्तारी की बात कह रही है, जबकि गत दिनों विधायक विजय मिश्रा के बेटे ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनके रिश्तेदारों ने करोड़ों रुपए हड़पने की नियत से फर्जी रिपोर्ट लिखाई है।
दरअसल, विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी और एमएलसी रामलली मिश्र और उनके कारोबारी पुत्र विष्णु मिश्र पर उन्ही के रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों पर मारपीट करने और संपत्ति हड़पने का आरोप है। 8 अगस्त को पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और हाल ही में विधायक विजय मिश्र पर गुंडा एक्ट भी लगाया गया था‌। मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक विजय मिश्र “गायब” हो गए थे।
विजय मिश्र ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और पुलिस कभी भी उनका एनकाउंटर कर सकती है। उन्होने कहा कि मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है‌। विजय मिश्र ने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हे परेशान किया जा रहा है, वे चार बार से विधायक हैं। उन्होने ये भी आरोप लगाया था कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके, उनकी हत्या कराई जा सकती है। (14 अगस्त 2020)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,