कोरोना के चलते निशान पूजन कर सीमित रहा गोगा महोत्सव…
कमालगंज/फर्रुखाबाद। वाल्मीकि समाज का बड़ा त्योहार जाहरवीर गोगा उत्सव कोरोना के संक्रमण के चलते पूजन तक ही सीमित रह गया। यह पूजन समाज के लोगांे ने नगर के इन्दिरा नगर में किया तथा वहीं पर उत्सव मनाया। चेयरमैन पति तरुण माहेश्वरी को पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कोरोना के चलते भीड़ एकत्र नहीं होने दी गई बल्कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया गया।
हर साल की तरह बाल्मीकि समाज की ओर से होने वाला जाहरवीर गोगा जी महाराज का मेला जो पूरे जनपद से बाल्मीकि समाज के लोग अपने अपने नगर से निशान लेकर फतेहगढ़ आते थे। जहां पर विशाल मेला लगता था लाॅक डाउन के चलते इस वर्ष आज कमालगंज के बाल्मीकि समाज के लोगो ने इन्दिरा नगर मुहल्ले में निशान पूजन कर उत्सव मनाया जिसमे चेयरमैन पति तरुण माहेश्वरी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वीरेन्द्र भगत, अबधेश भगत ने सेवक दिलीप, विजय, गौरव, सौरभ, राजेश, अजय, विशाल आदि सेवको ने मुहल्ले के लोगो के साथ निशान उठाकर जमकर भजन-कीर्तन करते हुए उत्सब का आनंद लिया
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…