बाजार निर्माण के लिए निकाले पैसों का हो गया बंदरबांट, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग…
फर्रुखाबाद। परगना शमसाबाद के गांव परतापुर तराई के पूर्व प्रधान ने तत्कालीन डीपीआरओ से मिलीभगत करके सरकारी साडिक हाॅट बाजार बनवाने के लिए लाखों रुपये उसके मद में निकाल लिये और मिल-जुल कर यह सरकारी रकम हड़प कर गये। बाजार का निर्माण आज भी अधूरा पड़ा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने आज मुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से की और दोषी पूर्व प्रधान के विरू( एफआईआर दर्ज कराके पैसे की रिकवरी की मांग उठाई साथ ही ग्रामीणों ने तत्कालीन डीपीआरओ अमित त्यागी को भी निशाना बनाया और उनके खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की मांग की।
ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में कहा कि डीपीआरओ अमित त्यागी की इस घपले में अहम भूमिका रही। प्रधान और सरकारी अफसर मिलकर सरकारी पैसे का गबन कर गये। बाजार का निर्माण अब भी अधूरा पड़ा हुआ है जिससे स्थानीय कृषकों को अपने उत्पाद दूसरी जगहों पर बेचने पड़ रहे हैं। बाजार का निर्माण न होने से गांव के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। यह गबन भ्रष्टाचार का जीता-जागता नमूना है। जो निर्माण सामग्री बाजार के निर्माण के लिए मंगाई थी उससे पूर्व प्रधान ने अपना मकान व दुकानों का निर्माण करा लिया। जो कोई भी इसके खिलाफ आवाज उठाता था उसे मुकदमा दर्ज कराने व इलाकाई पुलिस से परेशान करवाने का काम किया जाता है व उसका शोषण तथा उत्पीड़न कराया जाता है। दबंग पूर्व प्रधान ग्रामीणों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं और भोलीभाली जनता को गुमराह करके अपने भ्रष्टाचार को छिपाना चाहते हैं। ग्रामीणांे ने ज्ञापन में मांग की है कि उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करके सरकारी धन के घोटाले की जांच की जाये और धन की रिकवरी की जाये।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…