रसूलपुर धरावा में मारपीट, मुकदमा दर्ज…
रायबरेली 03 अगस्त। डलमऊ। पिछले दिनों शुक्रवार को रसूलपुर धरावा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था वही दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को खारिज करते हुए झूठा आरोप लगाने व जमीन हड़पने की शिकायत की थी इन शिकायतों को लेकर डलमऊ कोतवाली पहुंचे पीड़ित परिवारों की महिलाओं ने अपने – अपने बयान दर्ज करवाये डलमऊ पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराए गए बयानों को देखते हुए व घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए दोनों पक्षों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…