सर्प डंस से महिला की मौत…
रायबरेली 03 अगस्त। खीरों थाना क्षेत्र के गाँव अकोहरिया में रविवार की सुबह एक महिला को साँप ने काट लिया । जानकारी होने पर परिजन झाँडफूक कराने ले गए । झाड़फूंक के समय महिला की मौत हो गई । जानकारी के मुताबक सतेन्द्र ने बताया कि पिता की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी और बहन अर्चना की शादी हो चुकी है । वह अपने छोटे भाई संतोष व विधवा माँ छेदाना के साथ घर पर रहता था । रविवार की सुबह कोठरी में सांप ने काट लिया । जिससे मेरी माँ की मौत हो गई ।मौत की सूचना घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रोरोकर बुरा हाल है । इस घटना से मृतका के बेटे अनाथ हो गए । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवायी की जाएगी।