*कोरोना के कहर से दहली जिला जेल, छह बंदी संक्रमित*
*पुलिस लाइन सहित थाना कमालगंज में दो संक्रमित*
*फर्रुखाबाद* पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से त्राहि माम् कर रही है।भारत की सशक्त आबादी और सतर्क सरकारी मशीनरी के चलते कोरोना अभी भी पांव नहीं पसार पा रहा लेकिन आम जनमानस की घोर लापरवाही और सरकारी गाइडलाइन को दरकिनार करने के चलते संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ने लगी है। यदि एलर्ट न हुए तो यह संख्या सैकड़ों पार करने में देर नहीं लगायेगी।शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में नये 15 पाॅजिटिव और मरीज मिले हैं। जिनमें अकेले जिला जेल के 6 बंदी भी शामिल हैं।वहीं पुलिस लाइन में 1,थाना कमालगंज के 2 पुलिसकर्मी के अलावा थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र का 1 युवक, मोहल्ला सधवाड़ा की 1 युवती,आवास- विकास कालोनी निवासी 1 युवक व 1 युवती,गांव देवरामपुर निवासी अधेड़ महिला समेत 1 नबावगंज,1 मोहम्मदाबाद के लोग पाॅजिटिव पाये गये।जनपद में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 487 हो गई है जिनमें 332 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं।अभी 143 सक्रिय मरीज हैं जबकि 1 दर्जन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि बेवजह घरों से न निकले। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना काल में खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए शासन व प्रशासन के बनाये नियमों में सहयोग करें,भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जायें।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट*