उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग…
ग्राम विकास अधिकारी पर भृष्टाचार करने का लगाया आरोप…
शाहजहांपुर। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रज्जन मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद के विकास खण्ड सिंधौली की ग्राम पंचायत पनवाड़ी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश यादव कभी भी ग्राम पंचायत में नहीं जाते है। जनता द्वारा जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा परिवार रजिस्टर की नकल मांगे जाने पर जनता से पैसों की मांग करते हैं। इसके अलावा शौचालय बनवाने के नाम पर दो हजार रुपये तथा आवास बनवाने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग करते हैं।इसके साथ ही जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। तथा उन्होंने यह भी कहा कि विकास खण्ड सिंधौली की समस्त 87 ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मी सम्बंधित गॉंव में सफाई न करके खण्ड विकास अधिकारी की चापलूसी में लगे रहते हैं इसलिए गांव में इस भीषण बीमारी के दौर में भी गन्दगी व्याप्त रहती है। उन्होंने उपरोक्त सभी लापरवाह कर्मियों और अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। जब इस सम्बंध में ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उनसे बात नही हो पाई।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…