पूर्व की चोरियों के खुलासे नहीं और फिर हो गयी चोरी…
चोरों ने तोड़ा ताला, लाखो के जेवरात नकदी किया पार, पुलिस व्यस्त, चोर मस्त…
थाने के निकट एक ज्वैलरी शाप व अन्य दुकानों सहित अन्य चोरियों का नहीं हुआ खुलासा…
रायबरेली। जनपद में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है लूट हत्या के बाद इस अन लॉक डाउन में चोरों का आतंक जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में व्याप्त है बीती रात गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने घर के पीछे रास्ते से लांघ कर घर का ताला तोड़कर बहन व बीबी के लाखों के जेवरात व नकदी को पार कर दिया सुबह उठते ही परिजनों में हड़कंप मच गया आनन फानन गुरुबक्सगंज पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। जानकारी अनुसार बीती रात गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के पूरे चैहान का पुरवा मजरे जतुवा टप्पा गांव में उस समय हड़कम्प मच गया जब राजेश सिंह पुत्र चन्द्र भूषण के घर के ताले व अलमारी की तिजोरी टूटी दिखी, चोरो ने अलमारी की तिजोरी से बहन व बीबी के रखे लाखों के जेवरातों को पार कर दिया था घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने इसकी सूचना गुरुबक्सगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही परिजनों का कहना है चोरों ने पीछे से दीवाल फांद कर चोरी की घटना को दिया अंजाम है यही चोरो ने पड़ोसी का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां असफलता मिली। फिलहाल राजेश सिंह ने गुरुबक्सगंज पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बहन व बीबी की झुमकी बेंदी हार पायल कील जैसी सोने की सामानों का जिक्र करते हुए 10 हजार नकदी की लिखित सूचना दर्ज कराई है। अब देखना यह होगा कि गुरुबक्सगंज पुलिस इस चोरी का खुलासा करती है या पूर्व में थाने के निकट रूची ज्वैलर्स व अन्य दुकानों में हुई चोरी की तरह ही खुलासा न कर पाने में असफल साबित होती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…