नशे के व्यापार को जैसे कच्ची शराब,स्मैक, चरस का धंदा जोरो से चल रहा है।छेत्र के युवा इसके शिकार…
नगर पालिका परिषद वार्ड नं 1और उमरूखुर्द कंजाबाग में हो रहा नशे के व्यापार को जैसे कच्ची शराब,स्मैक, चरस का धंदा जोरो से चल रहा है।छेत्र के युवा इसके शिकार हो रहे है।कुछ लोगो की नशे के कारण मृतयु भी हो चुकी है। कई समय से महिलाओं द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है लेकिन नसे के व्यापारी कोई सुध नहीं ले रहे है ।महिला ससक्तिकरण द्वारा ये सपथ ली गई है की कंजाबाग,वार्ड नं1 में कोई भी व्यक्ति सराब बेचता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ विरोध किया जाएगा।महिलाओं द्वारा वार्ड और गांव को नशा मुक्त किया जायेगा ।महिलाओं द्वारा आवाज उठाने पर कुछ लोग जो कच्ची शराब का व्यापार करते है उनको इससे दिक्कत हो रही है क्या कल के दिन इनके बच्चे इसका शिकार नही होंगे।गॉव औऱ वार्ड में आये दिन चोरी लड़ाई की घटनाएं हो रही है जिसका मुख्य कारण शराब है
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…