बैंक ऑफ बड़ौदा के 113वे स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धायों को किया सम्मानित…
शाहजहाँपुर -बैंक ऑफ बड़ौदा के 113वे स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोरोना योद्धायों को सम्मानित किया…
क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा , शाहजहाँपुर अनिल कुमार माहेश्वरी , द्वारा बैंक के 113 वे स्थापना दिवस पर कुछ चुनिन्दा कोरोना योद्धायों को सम्मानित किया । स्वाथ्य विभाग से डॉक्टर अभिषेक साकिया , परमेडिकल से किट्टी वर्मा , यूनिसेफ से मिस हुदा ज़ोहरा , पुलिस विभाग से मिस सोनी शुक्ला (सब-इंस्पेक्टर , महिला थाना ) , डीसीबी के डीजीएम श्री प्रकाश त्रिपाठी व नगरपालिका से श्याम बाबू को कोरोना योद्धायों मे उत्कृस्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया ।
पत्रकार- दीपक कुमार की रिपोर्ट…