मोहनलालगंज जेल रोड पर भरा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत…

मोहनलालगंज जेल रोड पर भरा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत…

मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ का मोहनलालगंज कस्बा जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है मोहनलालगंज कस्बे में थोड़ी सी बरसात में पूरा कस्बा लबालब भर जाता जाता है।मोहनलालगंज से गोसाईगंज संपर्क मार्ग पर थोड़ी सी बरसात में पूरी रोड नाले में तब्दील हो जाती है जबकि रोड के नजदीक ही जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय भी बने हुए हैं उन सब के बावजूद भी मोहनलालगंज कस्बा बदहाली के आंसू बहा रहा है। रोड पर जलभराव हो जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां तक की कई बार लोग इन रोडो पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं उन सब के बावजूद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुलती। थोड़ी सी बरसात में सड़क तालाब का शक्ल ले लेती है। इस समस्या से जनप्रतिनिधि व अधिकारी दोनों अवगत हैं, लेकिन कोई इसके समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। जलभराव से कस्बा वासियों के अतिरिक्त राहगीरों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैबावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते। नतीजतन लोगों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…