खेत मे मेड़ बांधने का विवाद! युवक को राइफल की बट से पीटा…
सलोन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पक्सरांवा निवासी मोहम्मद अयाज पुत्र अंसार अपने खेत की मेड बांधने गया था। आरोप है कि इसी बीच योजना बद्ध तरीके से विपक्षी मोहम्मद हासिम, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अहमद और सलाउद्दीन आये।और वाद विवाद करने के दौरान अयाज अहमद से मारपीट करने लगे।युवक ने लोगो से मदद मांगने का प्रयास किया तो राइफल की बट से वार कर सिर फोड़ दिया।वही खून से तर बतर घायल युवक को लेकर परिजन कोतवाली पहुँचे।कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि पुरानी रंजिस का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…