पत्नी के साथ छेड़छाड़ व अपहरण के प्रयास के बाद पति की हालत बिगड़ी, रेफर…
ऊंचाहार। कोतवाली के अन्तर्गत एनटीपीसी के आवासीय परिसर मे एनटीपीसी के कर्मचारी के पुत्र के पत्नी के साथ मंदिर परिसर गेट के निकट एनटीपीसी के चार अधिकारियो के द्वारा बुरी नियत से अश्लील बाते करते हुए छेड़छाड़ किया और उसका अपहरण हांथ पकड़कर करने के मामले से आहत पीड़िता के पति की हालत एकाएक गंभीर होने पर उसके खून के उल्टी होने लगे जिसको सीएचसी ऊंचाहार मे भर्ती करवाया गया। जिस संदर्भ मे कोतवाली निरीक्षक ने कुछ बताने से इंकार कर दिया है।फर्जी मुकदमे लिखने मे माहिर स्थानीय पुलिस महिला के लीखित तहरीर देने के बावजूद मुकदमा नही लिख रही है जिससे साफ जाहिर है कि न्याय क्या मिलेगा। सीएचसी अधीक्षक डा आरबी सिंह यादव ने सोचने से हालत बिगड़ी है। खून के उल्टी हुई है जिले रेफर किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…