सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल, एक बोरी सब्जी चोरी में होमगार्ड को जेल…
ऊंचाहार। कोतवाली के गांव बाबूगंज मे दो दिन पूर्व शीशी कैमरा मे वर्दीधारी द्वारा आलू व लहसुन चोरी करने का वारदात कैद होने पर कोतवाली के ही गांव निवासी व्यवसायी संतराम ने कोतवाली मे तहरीर चोरी का अज्ञात वर्दीधारी के खिलाफ देते हुए एक बोरी आलू व लहसुन चोरी कर लेने का आरोप लगाया।जिसमे शिकायती पत्र के साथ सीसीटीवी कैमरा के साक्ष्य दिए पुलिस ने धारा 379 दर्ज किया।जिसमे पुलिस की जांच मे आरोपित चोर ऊंचाहार कोतवाली मे तैनात होमगार्ड के जावान गेंदालाल निवासी पिपरी कोतवाली ऊंचाहार के रूप मे पहचान हुई जिसको शुक्रवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी के आरोप मे होमगार्ड के जावान गेंदालाल को गिरफ्तार करते हुए उसको जेल भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…