लापरवाही! रेलवे का गड्ढा बना जानलेवा, जिम्मेदार बड़ी घटना को दे रहे दावत…

लापरवाही! रेलवे का गड्ढा बना जानलेवा, जिम्मेदार बड़ी घटना को दे रहे दावत…

गड्डे में फंसा बेजुबान, दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणो का आवागमन प्रभावित…

ऊंचाहार। रेलवे विभाग के द्वारा खोदे जा रहे रेल पटरी के किनारे केविल डालने के लिए गड्ढा खोदने के बाद उनके तीमारदार गायब होने पर उसका खामियाजा रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले ग्रामीणो को भुगतना पड़ रहा है। जिसके कारण जहां एक मवेशी फंसकर जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है तो वहीं राहगीर आए दिन चोटिल हो रहे है।
बताते चले कि प्रयागराज से लखनऊ रेलमार्ग के मध्य रामचन्द्रपुर रेलवे स्टेशन के निकट 7 सी रेलवे गेट है जिस गेट से लक्ष्मनपुर रेलवे स्टेशन के मध्य इन दिनो रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य चलने पर इलेक्ट्कि सिग्नल के लिए जेसबी के द्वारा गड्ढा की खोदाई मानक विहीन किया जा रहा है। जिसमे रेलवे पटरी के किनारे से आने जाने वाले रास्ते तक मे खोदाई करने पर दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणो का आवागमन प्रभावित हो गया है। उधर पीडब्ल्यूवाई एके सिंह ने बताया कि गड्ढा क्यो नही पाटा गया उसकी जांच करके विधिक कार्यवाही किया जाएगा क्योकि नियमतः गड्ढा खोदने के बाद केविल डालकर उसको तत्काल पाटने का प्रविधान है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…