शनिवार व रविवार को स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता व सेनिटाइजेशन का चलाये विशेष अभियान: डीएम…

शनिवार व रविवार को स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता व सेनिटाइजेशन का चलाये विशेष अभियान: डीएम…

आमजन अपने घरों व ईद-गिर्द रखे साफ-सुथरा स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान: डीएम…

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में शनिवार व रविवार को स्वच्छता व सेनिटाइजेशन व संचारी रोग नियंत्रण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को नियमित माॅनीटरिंग करें तथा सेनिटाइजेशन व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर अभियान को सुरक्षा पूर्वक चलाया जाये। पैरामेडिक्स स्टाफ द्वारा रोगियों की माॅनिटरिंग की जाये। कोविड तथा नान कोविड अस्तपालों सहित समस्त चिकित्सालयों मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सा संस्थानों में आॅक्सीजन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए। स्वच्छता सम्बन्धित कार्यो को युद्ध स्तर पर मनाया जाये। शनिवार व रविवार को पूरे जनपद में स्वच्छता व साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाये। घरों के आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। नगर पालिका व नगर पंचायत तथा डीपीआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में नाला-नालियों की सफाई कराते हुए फागिंग भी कराये। स्वच्छता व सफाई के कार्यो में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग आवश्यक है। बरसात को देखते हुए जलभराव, जल जमाव आदि के प्रति सर्तक व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही असामजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखी जाये। जलभराव की स्थिति को देखते हुए जलभराव से लोगों को निजात दिलाये। पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका जहां-जहां गढ्ढे है उनमें कही पानी भरा हो तो उन गढ्ढों को भरवा दें तथा जल भराव कि समस्या से लोगों को निजात दिलायें। आमजन भी अपने घरों के ईद-गिर्द साफ-सफाई के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। दो गज की दूरी बहुत ही है जरूरी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…