बर्तन व्यापारी के घर लगी आग सिपाही सभाजीत यादव गौरव सिंह की…
कड़ी मेहनत से टला बड़ा हादसा…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज कस्बे में बर्तन कारोबार कि आड़ में चल रहा अवैध रिफिलिंग का कारोबार लगी आग। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में रविवार सुबह एक बर्तन व्यवसाई के घर मे आग लग जाने से कस्बे में अफरा तफरी का मौहाल बन गया मोहनलालगंज थाने में तैनात सिपाही सभाजीत यादव व गौरव सिंह के मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया सिपाहियों ने बिना अपनी जान के पहवाह किये बिना आग बुझाने के लिए छत पर चढ़ कर कस्बे वासियों के सहयोग से आग बुझाई लोगो की सूचना पर दमकल कि गाड़ी मौके पर पहुँची लेकिन तब तक सिपाहियों ने आग पर काबू पा लिया था। मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही गौरव सिंह व सभाजीत यादव की लोगो ने सराहना कि। वहीँ समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा टल गया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्तन के आड़ में कारोबारी से यहां अवैध रिफिलिंग का कारोबार होता है और मौके पर भी कई अवैध सिलेंडर मौजूद थे।आग के समय पर काबू पाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया वार्ना एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता। स्थानीय लोगो ने बताया कि व्यवसाई के यहाँ अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार होता है अवैध रिफिलिंग होने से इलाके में हर वक्त गैस कि बदबू आया करती है जिसकी शिकायत कई बार लोगो ने कि लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई वही आज सन्दिग्ध परिस्थितियों में व्यवसाई के घर मे आग लग गयी।
सवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…