कमिश्नर ने नगर पंचायत इकदिल का किया निरीक्षण…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: इकदिल कस्बा में रविवार को कमिश्नर सुधीर एम बोबडे़ ने नगर पंचायत का इकदिल का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कस्बा में संचारी रोग नियन्त्रण, फॉगिंग, सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व जलभराव आदि को देखा। कमिश्नर ने मोहल्ला बजरिया में सब्जी मंडी स्थल देखा वहां की जनता समस्याओं से अवगत कराया।
नगर पंचायत में बजरिया मोहल्ला में काफी लंबे अरसे से जलभराव की गंभीर समस्या से वहां के गली वासी जूझ रहे हैं दो वार्डों का पानी इसी तालाब में जाता है मोहल्ला बजरिया में रिटायर्ड अध्यापक लक्ष्मीनारायण ने अपनी गुहार लगाकर कमिश्नर को जल जलभराव की समस्या को अवगत कराया। निरीक्षण के मौके पर गली में जलभराव भी था। कमिश्नर ने डीएम जेबी सिंह व सीडीओ राजा गणपति आर को कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। इस तालाब की समस्या का जल्द से जल्द निराकर कराएं। कमिश्नर ने कोविड 19 ने इस गंभीर महामारी को देखते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष नजर रखें गलियों में बिल्कुल गंदगी ना होने दें। कमिश्नर ने कस्बा में पैदल चलकर जगह-जगह लोगों से बात की।वहीं इकदिल से बिरारी पहुचें कमिश्नर ग्राम पंचायत बिरारी में कानपुर मंडल कमिश्नर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त अपर आयुक्त कानपुर मंडल अभिराम त्रिवेदी, एडीएम जीपी श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी कोविड-19 सैमुअल पाल एन, सीएमओ डा. एनएस तोमर, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, भरथना इंद्रजीत सिंह, सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह, पीएससी अधीक्षक डॉ. शिवेंद्र यादव, तहसीलदार सदर एन राम, भरथना गजराज यादव, नगर पालिका डीपीएम सुनील कुमार, ईओ इकदिल अनिल मौर्य, अध्यक्ष डॉ. सौरभ दीक्षित, थानाध्यक्ष मदनगोपाल गुप्ता, लेखपाल विद्यासागर आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…