इलाहाबाद बैंक में उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…
खटीमा इलाहाबाद बैंक में उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां करौना जैसी बीमारी की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां बैंक स्टाफ कर रहा है अपनी मनमानी जिसकी वजह से लोगों को हो रही है काफी परेशानी यहां लोग सुबह 8:00 बजे से आ जाते हैं बैंक स्टाफ लोगों को धूप में परेशान खड़ा करके नहीं सुनता उनकी कोई बात लोगों का कहना है हम लोग जब भी इनसे कोई बात पूछते हैं तो कोई भी सही जवाब नहीं देता यहां सुबह 8:00 बजे से कई बुजुर्ग जिनकी तबीयत काफी खराब होने के बावजूद उनकी भी कोई नहीं सुनता सब लोगों का कहना है बैंक के स्टाफ कि जो पहचान का है उसे वह लोग अंदर बुला लेते हैं और उनका काम कर देते हैं बाकी लोग 12बजे तक कड़ी धूप में परेशान होकर वापस चले जाते हैं उनको कह दिया जाता है कि आज तुम्हारा काम नहीं होगा लोग यहां काफी दूर-दूर से आते हैं और परेशान हो कर चले जाते हैं इन लोगों की कोई नहीं है सुनने वाला
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…