आज कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन डीजल पेट्रोल के लगातार कीमतें बढ़ने के संदर्भ में लोगों को जागरूक भी किया…
खटीमा/ऊधमसिंह नगर में आज कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन डीजल पेट्रोल के लगातार कीमतें बढ़ने के संदर्भ में लोगों को जागरूक भी किया एक तो आम आदमी पैसे से वैसे ही परेशान है और और जब से कोविड-19 की वजह से जब से लॉग डॉन लगा है काम धंधे ना के बराबर हैं और उस पर डीजल पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं इसकी वजह से आम आदमी बहुत परेशान है और ऊपर से पेट्रोल डीजल की महंगाई इस आंदोलन में किसान भी शामिल हुए उन्होंने कहा हम पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं धान की फसल के लिए लगातार पंप सेट से पानी लगाना पड़ता है हम कहां से डीजल खरीदें और व्यापारियों भी शामिल हुए उन्होंने भी बताया पेट्रोल डीजल की कीमतों की वजह से हर सामान महंगा हो गया है व्यापारियों को भी बहुत परेशानी हो रही है इन सब लोगों ने सरकार से मांग की है डीजल पैट्रोल के पैसों में कटौती नहीं की गई तो व्यापारी कैसे व्यापार कर पाएंगे और कांग्रेसियों ने जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी नहीं की गई तो एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें कई लोग शामिल हुए बॉबी राठौर ब्लॉक महामंत्री नासिर खान देवेंद्र कन्याल रवीश प्रवीण सिंह पिंटू राजकिशोर सुखविंदर सिंह अराफात अंसारी,मोहम्मद ताहिर,राशिद अंसारी,पंकज मेहता,मुन्ना आरती,नरेंद्र आर्य,पंकज टम्टा,मनोज कोहली,सुरेंद्र राणा,पंकज जोशी,मोहसिन बैग,सुखविंदर आदि लोग शामिल हुए।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…