सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर कब्जा हटवाना पड़ा महंगा…
उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा लगातार सरकारी जमीनों पर से हटवा रही थी कब्जा…
मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा का नाम जिले में ईमानदार तेज तर्रार अधिकारियों में गिना जाता है ।अपनी तैनाती के दिन से ही अपनी कार्य शैली को लेकर जिस तरह से जमीन पर जाकर आम लोगों से उनकी समस्या सुनना उसका तत्कालीन निदान करना ज़्यादा से ज़्यादा समय गांव के लोगों के बीच रह कर काम करना कोरोना जैसी महामारी के बीच भ्रष्टाचार कालाबाजारी ,खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करअंकुश लगा कर क्षेत्र के आम जनता के दिलों में बसने वाली उपजिलाधिकारी की सराहना मिडिया ने भी ख़ूब की थी । सरकार के निर्देशानुसार कारोना काल में भी दो छोटे छोटे नव निहाल बच्चों की मां होते हुए भी रोज १८,अठ्ठारह घंटे काम करते हुए इस दिनों ग्राम समाज की अवैध कब्जा की गयी कीमती,जमीनों को कब्जा मुक्त कराने में जिले में अव्वल रहने वाली उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा
प्रापर्टी डीलरो, अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने वालों के लिए काल बनी हुई थी।।अपनी ईमानदारी व कार्यशैली के लिए मोहनलाल गंज क्षेत्र आम जन मानस में लोकप्रिय हो चुकी उप जिलाधिकारी राज नेताओं ,व रसूखदारो की भी अवैध कब्जा की गयी जमीनों को भी कब्जा मुक्त करा देना रसूखदारो के आंखों की किरकिर बन गयी । किसी तरह का इल्ज़ाम न होने पर भी सत्ता के दबाव में रातों रात तबादला कराकर अपनी हनक कायम रखने में कामयाब रहे हैं। रसूखदार जश्न मनाने में लगे हैं तो वहीं आम जनता इस तरह से ईमानदार अधिकारी के हटाते जाने से रोष में है। सूत्रों की मानें तो जनता सड़कों पर भी उतर सकती है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…