*दिनदहाड़े देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या*
*घटना के दौरान मृतका की 13 साल की बहन व दो बच्चे मौजूद थे*
*इटावा/उत्तर प्रदेश-:* बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव रिटौली में देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्यारोपित दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर भाग निकला।महिला के पति की 6 महीने पहले मौत हो गई थी।तब से वह देवर के साथ ही रहती थी।घटना के पीछे के कारणों को पुलिस तलाश कर रही है।घटना के दौरान मृतका की 13 साल की बहन व दो बच्चे मौजूद थे।
क्षेत्र के गांव रिटौली में रहने वाली अंजली (25)की रविवार की दोपहर एक बजे घर में ही कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई।घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की।घटना के दौरान घर में मौजूद महिला की 13 साल की बहन से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया गया कि उसकी बहन की हत्या उसके ही देवर कोमल सिंह जाटव ने की है।पुलिस को उसने बताया कि बहन व उसके देवर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसके बाद उसने कुल्हाड़ी मारकर उसको मार डाला।घटना के बाद वह भाग निकला।पड़ोसियों की जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची।पुलिस ने हत्यारोपित की तलाश शुरू कर दी है।महिला के पति अमित कुमार की 6 महीने पहले एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।पति की मौत के बाद महिला का देवर ही उसको सहारा दे रहा था। महिला की पांच साल की बेटी व तीन साल का बेटा भी घटना के दौरान घर में मौजूद थे।
*संवाददाता नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट*