*तीन अज्ञात बाइक सवार नकाबपोशों ने चाकू से किया युवक पर हमला*
*निगोहां* शनिवार की देर रात निगोहा में मोबाइल से बात कर रहे युवक पर तीन अज्ञात बाइक सवार नकाबपोशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया , जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहुंचे परिजनों ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
निगोहां गांव का रहने वाला इकबाल (35) जो कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव निगोहां आया हुआ था। इकबाल ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह अपने घर से कुछ दूरी पर अपने काम के सिलसिले में मोबाइल से बात कर रहा था , इसी दौरान पीछे से तीन नकाबपोश एक बाइक में सवार होकर आए और बोले बहुत बड़े नेता हो गए हो बोलते ही ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़े पड़े। ग्रामीणों को आता देख तीनों नकाबपोश मौके से भाग निकले।
परिजनों ने घायल इकबाल को लेकर क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने पीड़ित से मामले की पूंछतांछ की। निगोहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि इस घटना की तहरीर मिली है , मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रहे हैं।
*अनुराग तिवारी*