*विद्यालय परिसर में मैनेजर की गला काटकर हत्या,दहशत*
*जुलाई रविवार 5-7-2020*
*जौनपुर/उत्तर प्रदेश।* सिकरारा थाना क्षेत्र के उतराई गांव में स्थित इंटर कॉलेज के प्रबंधक इस शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव निवासी सभापति दुबे ( 70 ) ने अपने घर से थोड़ी दूर पर उतराई गांव में पंडित सभापति दुबे इंटर कॉलेज की स्थापना की है।कल शनिवार को रात में खाना खाने के बाद विद्यालय परिसर के में बने अपने आवास में सो गए थे,आज सुबह लोगों ने देखा तो उनकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी ।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही सिकरारा के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं और जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ते की टीम को भी बुलाया गया है प्रबंधक श्री दुबे की हत्या क्यों की गई अभी अज्ञात है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है शव को सबको पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
*हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट*