पुलिस कार्यवाही में 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित खोखा कारतूस, 02 खोखा कारतूस लूट की 02 मोटरसाइकिल व नशीली गोलियां बरामद…

पुलिस कार्यवाही में 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित खोखा कारतूस, 02 खोखा कारतूस लूट की 02 मोटरसाइकिल व नशीली गोलियां बरामद…
जनपद मेरठ/थाना इंचैली दिनांक 27.06.2020 को थाना इंचैली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मैथना उल्देपुर मार्ग के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी पुलिस कार्यवाही में चार अभियुक्तों 1-अर्जुन उर्फ टोनी 2-जोनी 3-अंकित 4-सोहनवीर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 02 खोखा कारतूस, लूट की 02 मोटरसाइकिल व 210 नशीली गोलियां बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों पर धोखाधड़ी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 27 अभियोग पंजीकृत है।
इस संबंध में थाना इंचैली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अर्जुन उर्फ टोनी निवासी ग्राम सैनी थाना इंचैली मेरठ।
2-जोनी निवासी ग्राम सैनी थाना इंचैली मेरठ।
3-अंकित निवासी ग्राम सैनी थाना इंचैली मेरठ।
4-सोहनवीर निवासी लतीफपुर कंकरखेड़ा।
बरामदगी
1-04 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित खोखा कारतूस, 02 खोखा कारतूस।
2-लूट की 02 मोटरसाइकिल व 210 नशीली गोलियां
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…