सांसद ने स्टेडियम सहित पार्क का किया उद्घान…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना एससी आयोग अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया ने स्टेडियम सहित मॉडल पार्क का उद्दघाटन किया। क्षेत्र के ग्राम मोढी में दोपहर 1 बजे इंटर कॉलेज परिसर के पीछे स्थित स्टेडियम का सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने विधायक सावित्री कठेरिया, सीडीओ राजा गणपति आर व खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा आदि के साथ फीता काटकर उद्दघाटन किया गया,साथ ही उन्होंने मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत अनिल बाजपेयी, जेई भावेश कुमार, प्रधान अशोक कुमार, सचिव अतुल कुमार आदि ने स्वागत सत्कार किया।
इसके बाद सांसद श्री कठेरिया द्वारा पीपरीपुर गांव में नवनिर्मित मॉडल पार्क का भी उद्दघाटन किया। मॉडल पार्क में लगे झूलो आदि मनोरंजन के साधनों का अवलोकन कर सदुपयोग करने का संदेश दिया, इससे पहले ग्राम प्रधान सुनील यादव,सचिव आदित्यदेव सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपकनाथ चौधरी, कार्यसमिति सदस्य हरिओम दुबे, पंकज दीक्षित, मुकेश यादव, राजेश तिवारी, ईशु तिवारी, बंटू गौर मौजूद रहे। सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने ग्राम मोढी में स्टेडियम व पीपरीपुर गांव में मॉडल पार्क का उद्घाटन करने के बाद पालीकलां पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसाई में भी महात्मा गांधी ग्रामीण स्टेडियम का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह धाकरे, महामंत्री प्रशांत राव चौवे आदि पार्टीजन मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि सहदेव यादव, सचिव रवि कुमार ने स्वागत किया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…