आम लादने जा रही डीसीएम,बारिश में तेज रफ्तार होने के कारण…
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ से टकरा गई…
एक की मौत…
बाराबंकी सिद्धौर कोठी थाना क्षेत्र के सिद्धौर देवीगंज संपर्क मार्ग स्थित तिलसिया के पास असंद्रा कस्बा बाग से आम लादने जा रही डीसीएम बुधवार बीती देर रात अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई।वही सूचना पर मौके पर पहुंची कोठी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोठी थाना क्षेत्र के सिद्धौर देवीगंज संपर्क मार्ग स्थित सरसा के तिलसिया मोड़ के पास की है।जहां असंद्रा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक किसान की बाग से आम लादने को डीसीएम जा रही थी।बारिश में तेज रफ्तार होने के कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ से टकरा गई।
जिसमे डीसीएम में चालक चंद्रशेखर के सिवाए आम लादने को जा रहा लेबर सोनू पुत्र राम सागर सवार थे,जिसमें नगर पंचायत सिद्धौर कस्बा के मालवीय नगर वार्ड निवासी सोनू (23) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा उपेंद्र सिंह ने शव को पीएम को भेजा है वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने बताया कि शव को पीएम को भेजकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…