अवैध निर्माण विरोध करने पर सिपाही ने वृद्ध की हत्या की…

अवैध निर्माण विरोध करने पर सिपाही ने वृद्ध की हत्या की…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में गली में हो रहे अवैध निर्माण का विरोध करने पर एक वृद्ध की पुलिस के सामने ही पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप जलेसर थाने में तैनात सिपाही व उसके परिवार के लोगों पर लगाया गया है। घटना के बवाल बढ़ा तो मौजूद थाने का एक दरोगा व सिपाही बाइक छोड़कर छुप गए। पुलिस ने हत्यारोपित सिपाही की स्कार्पियो से देशी शराब के कई क्वार्टर बरामद किए हैं। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सिपाही भाग निकला, जबकि पुलिस ने आरोपी परिवार के लोगों को हिरासत में लिया है।
बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव रजपुरा में गली में दीवार बनाने को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद था। मंगलवार को पंचायत हो गई थी और निर्माण न कराने पर सहमति बनी थी। लेकिन बुधवार की सुबह से ही एक पक्ष गली बंद करके दीवार बनवाने लगा था। इस दौरान बसरेहर थाने का एक दरोगा व सिपाही भी मौजूद थे। इसका विरोध राम वरन सिंह यादव (55) ने किया तो उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान उनकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत से वहां बवाल और बढ़ने लगा। मौका पाकर दरोगा व सिपाही भागकर छुप गए। उनकी बाइक वहीं रह गई। घटना की जानकारी पर एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ जसवंतनगर उत्तम सिंह पहुंचे, थानाध्यक्ष जेके शर्मा और उन्होंने जांच पड़ताल की। मृतक के भाई विनोद ने अपने परिवार के ही जलेसर में तैनात सिपाही प्रभात यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद मुख्य आरोपी भाग निकला। पुलिस ने उसके परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए आसपास के आधा दर्जन थानों की पुलिस बुलाकर तैनात की गई। पीड़ित पक्ष के आरोप पर सिपाही की बिना नंबर की स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब के 8 क्वार्टर बरामद हुए।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…