दिनदहाड़े ग्राम प्रधान पति की गोली मारकर हत्या…

दिनदहाड़े ग्राम प्रधान पति की गोली मारकर हत्या…

जून गुरुवार 18-6-2020 सुलतानपुर/उत्तर प्रदेश कुड़वार थाना क्षेत्र के महारजगंज में बदमाशों ने गोली मारकर ग्राम प्रधान पति की हत्या कर दी। गोलीबारी में उनका भाई भी घायल हो गया है। लोग दोनों को लेकर जिला अस्पताल भागे लेकिन प्रधान पति की मौत हो गयी। दूसरे भाई की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है।
हालांकि, इसके पहले अस्पताल में भारी भीड़ जुटी रही। बाद में बाजार लौटे गुस्साए लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी। सूत्रों के अनुसार शादीपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुईनुद्दीन व उनके भाई नूरुद्दीन बाजार में मौजूद थे तभी आधा दर्जन युवक आ गए पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ और अचानक फायरिंग होने लगीं। गोली लगने से मुईनुद्दीन वहीं गिर गए नूरुद्दीन भी घायल हो गए। फायरिंग की आवाज़ पर वहां भगदड़ मच गई। बदमाश असलहा लहराते चले गए।
बताया जाता है कि बदमाश पड़ोसी गांव मनियारपुर के हैं। दोनो को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां प्रधान पति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर कुड़वार थानाध्यक्ष और कई थाने की पुलिस फोर्स मौजूद पुलिस ने बताया शांति व्यवस्था कायम है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…