आदर्श व्यापार मंडल ने बिजली के फिक्स चार्ज में छूट देने पर मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद दिया…
साथ ही लॉकडाउन की संपूर्ण अवधि का फिक्स चार्ज छोड़े जाने की भी मांग की…
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पंडित श्री श्रीकांत शर्मा जी का प्रदेश के व्यापारियों को बिजली बिल में एक माह के फिक्स चार्ज में छूट देने पर आभार जताया तथा उनका धन्यवाद दिया ,साथ ही व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बयान के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से छूट का दायरा बढ़ाते हुए लॉकडाउन की संपूर्ण अवधि अथवा कम से कम 2 माह की अवधि का फिक्स चार्जेस में छूट व्यापारियों को देने की मांग की एवं आग्रह किया।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा कमर्शियल बिजली के बिलों के फिक्स चार्जेस को माफ करने की लगातार मांग की जा रही थी तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से लॉकडाउन अवधि का फिक्स चार्ज समाप्त किए जाने का अभियान भी चलाया जा रहा था
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारियों की पीड़ा समझने एवं एक माह का फिक्स चार्ज माफ करने पर मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री का हृदय से धन्यवाद दिया।
संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट…