जग ज्योति सेवा समिति की ओर से जरुरतमंदों को वितरित किया गया राशन…
कोरोना से बचाव हेतु हेतु लगातार किया जा रहा है लोगों को जागरूक…
इटौंजा (लखनऊ)। बख्शी का तालाब में कोरोना जैसी महामारी के चलते “जन ज्योति सेवा समिति” द्वारा गरीबों में सहायतार्थ घर-घर जाकर राशन वितरण किया जा रहा है। जन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष तथा जीसीआरजी कॉलेज के चेयरमैन डॉ अभिषेक यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीकेटी की ग्राम पंचायत हर दोहरपुर व अन्य गांव में दाल व राशन वितरण कराया गया। समिति की ओर से लगातार गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा है।
इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। महामारी से बचने के लिए लोगों से मुंह पर मास्क व रुमाल या गमछे का प्रयोग करने का आह्वान करते हुए अपील की कि 1 या 2 मीटर की दूरी बना के रखें। “जग ज्योति सेवा समिति” के अध्यक्ष एवं जीसीआरजी कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर अभिषेक यादव के निर्देश पर कार्यकर्त्ता जरुरतमंदों की मदद में लगातार जुटे हुए हैं।
पत्रकार राज शुक्ला की रिपोर्ट, , ,