*जिला महामंत्रीअभिनव शुक्ला ने गांव में दो हजार मास्क व*
*एक हजार सेनिटाइजर किया वितरण*
*सिरौली गौसपुर बाराबंकी ।* भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो के जिला महामन्त्री अभिनव शुक्ला ने ग्राम पंचायत थानाडीह मधनापुर आदि गांवो में करीब 2 हजार ग्रामीणों को मास्क व 1 हजार सेनिटाइजर वितरित किया है।बताते चलें कि क्षेत्र के सीतादेवी महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ला के अनुज अभिनव शुक्ला अपने साथी रमन तिवारी पंकज शुक्ला जगजीवन प्रसाद लाला ननकू यादव आदि के साथ क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाने हेतु दो हजार माक्श व एक हजार सेनेटाइजर की शीशी वितरित किया है ।यह ब्यवस्था सीतादेवी पी जी कालेज के संरक्षक अवधेश शुक्ला जी की ओर से करवायी गयी।
*पत्रकार शैलेन्द्र सिंह पटेल की रिपोर्ट*