विश्व पर्यावरण जगह जगह मनाया गया व वृक्षारोपण किया गया…
बाराबंकी विश्व पर्यावरण के रूप में आज हर जगह पर मनाया गया। इसी के साथ रामनगर पीजी कॉलेज के विभागाध्यक्ष व रा से यों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार वर्मा ने अपने ही बगीचे में पांच वृक्ष जिसमें नीम, बरगद, पीपल, पाकड़ व तुलसी का वृक्ष रोपित कर संदेश दिया। कि वन, वृक्ष, सिंधु, शैल हम सभी मानव जीवन का आधार है अगर वृक्ष नहीं होंगे तो मानव जीवन भी संभव नहीं है। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी ऋषिकेश मिश्रा अपने बड़े भाई व माता जी के साथ तुलसी का वृक्ष रोपित कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इसी के साथ अपने स्वयंसेवकों से अपील करके बताया कि इस महामारी से बचाव हेतु सभी स्वयंसेवक अपने घर पर ही रह कर अपने खेतों में, दरवाजे पर वृक्षारोपण अवश्य करें। इसी के साथ थाना प्रभारी रामनगर संजय मौर्य अपने स्टाफ के साथ पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया तथा अमोली कला में भा जा पा वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कमलेश कुमार अवस्थी ने तथा एसपी शुक्ला वृक्षारोपण किया। इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री राहुल वर्मा ग्राम सुरवारी में वृक्षारोपण किया प्रखंड मंत्री ने बताया लॉक डाउन में जीवन की रफ्तार थोड़ी धीमी तो हुई है लेकिन हमें अपने आसपास की समृद्ध विविधता को देखने देखते का अवसर मिलता है पर्यावरण सीधा हमारे जीवन से जुड़ा है।
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…